
A campus that is spread across 7.3 acres, we have exclusive buildings that mark the various stages of a child’s academic journey. As a child graduates from one space to another it gives them a sense of growth and accomplishment.
Welcoming you to the Cygnus-scape of learning, visualising and unbound exploration.
Bulletin boardहिंदी सप्ताह उत्सव
‘सिग्नस वर्ल्ड स्कूल’ में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 22.09.25 से 26.09.25 तक हिंदी सप्ताह का उत्सव मनाया गया। जिसमें छठी कक्षा से लेकर नवमी तथा ‘आई बी डी पी’ कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हिंदी सप्ताह उत्सव के दौरान हिंदी शिक्षिकाओं द्वारा कक्षा में विभिन्न तरह की रोचक गतिविधियाँ करवाई गईं जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और हिंदी भाषा में अपने ज्ञान की बढ़ोतरी की। इन रोचक गतिविधियों में कुछ गतिविधियाँ थीं- वीडियो देखकर अपने विचार लिखना, श्रुतलेख, वाक्य-निर्माण, पोस्टर-निर्माण, कविता-लेखन, संवाद-लेखन, माइंड-मैप निर्माण आदि। शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय में हिंदी दिवस तथा हिंदी भाषा से जुड़ी हुई जानकारियों के पोस्टर तथा चित्र लगाए गए। तत्पश्चात उन जानकारियों के आधार पर सभी कक्षाओं में प्रश्नोत्तरी करवाई गई।
अन्तिम दिन विद्यालय में कक्षा छह से दस तक के विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत एक प्रश्नोत्तरी का खेल आयोजित किया गया, विद्यार्थियों द्वारा कविता-पाठ, शैशव विद्यालय में हुए हिंदी विषय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी हुए सिग्नस स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कविता, जिंगल एवं भाषण की प्रस्तुति हुई।
इस तरह से विद्यालय में आयोजित हिंदी सप्ताह उत्सव के दौरान छात्रों ने बहुत आनंद उठाया तथा साथ ही अपने ज्ञान को बढ़ाया।